Sanjay Singh Speech: आप (aam aadmi party) नेता संजय सिंह (sanjay singh) ने कहा, “जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को जेल में डाला गया, लोगों में उस बात को लेकर गुस्सा है। वे जेल का जवाब वोट से देने को तैयार हैं… जनता कह रही है कि मोदी की गारंटी (modi ki guarantee) झूठी गारंटी है, वे उसका जवाब देंगे। आज जिस तरह से संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, जनता उसका जवाब देगी।”