Loksabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के अनंतनाग (anantnag) में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या पर RJD नेता और सारण लोकसभा सीट (saran lok sabha seat) से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (rohini acharya) ने कहा कि उसके लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए. हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे.