Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election) के छठे चरण के लिए अनंतनाग के रणबीरपोरा में मतदान चल रहा है, मतदान केंद्र संख्या से दृश्य सामने आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने अनंतनाग-राजौरी सीट से मियां अल्ताफ अहमद (altaf ahmed) को मैदान में उतारा है, जबकि PDP की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती हैं, अनंतनाग सीट (anantnag seat) पर आज लोकसभा चुनाव (lok sabha election) हो रहे है। इस सीट पर तकरीबन 1836576 मतदाता हैं।19 पोलिंग स्टेशन बॉर्डर के पास बनाए गए हैं। वही इस सीट पर 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य तौर पर इस सीट पर सीधा मुकाबला पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (mehbooba mufti) और नेशनल कांफ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ के बीच रहने वाला है। अब इसी बीच महबूबा मुफ्ती (mehbooba mufti) ने कहा कि राजौरी-अनंतनाग सीट पर वोटिंग में धांधली की जा रही है। 1987 जैसी धांधली को फिर दोहराने की साजिश रची जा रही है।