Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में अब कुछ ही दिनों का समय बच गया है। जिसे लेकर सभी पार्टियां कमर कसती हुई नजर आ रही हैं। साथ चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियों में लग गई है। इसी कड़ी में नोएडा में पुलिस (Noida Police) और अर्धसैनिक बल ने मार्च निकाला और संवेदनशील क्षेत्रों का भी दौरा किया। साथ ही असामाजिक तत्वों, और अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां की गई हैं।