Lok Sabha Election 2024: बिहार में राजनीति (bihar politics) का पारा हाई होता जा रहा है, अब चुनावों में पूर्व मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह (anant kumar singh) की एंट्री हो चुकी है, इसी के साथ उन्होंने कहा, “…नीतीश कुमार (nitish kumar) की तरह न कोई मुख्यमंत्री बिहार में पैदा हुआ और न ही पैदा होगा… नीतीश कुमार (nitish kumar) के पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी… वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे… आपने लालू यादव (lalu yadav) का शासन नहीं देखा है… तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था… मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार (nitish kumar) की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा।”