Election Voting 2024: अपना वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी (ncp-scp) सांसद और बारामती लोकसभा सीट (baramati lok sabha seat) से उम्मीदवार सुप्रिया सुले (supriya sule) ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखा जाना चाहिए और तीसरे चरण का मतदान (election voting) हो रहा है और शांतिपूर्वक मतदान होना चाहिए।