Lok Sabha Election 2024: नवनीत राणा (navneet rana) को अमरावती लोकसभा सीट (amravati lok sabha seats 2024 ) से टिकट मिल गया है, पहले उन्होंने फैसला किया था कि वो निर्दलय लड़ेंगी लेकिन बाद में राणा ने भाजपा (bjp) में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि अमरावती (amravati) संसदीय क्षेत्र उन 400 सीटों में से एक हो जो पार्टी आम चुनावों में
जीतेगी। इस दौरान बावनकुले ने कहा कि नवनीत राणा (naneet rana) पीएम मोदी (pm modi) के विकसित भारत दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए भाजपा में शामिल हुई हैं। राणा (navneet rana) ने पहली बार 2014 में राकांपा के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ा था और शिवसेना के आनंदराव अडसुल से हार गईं थीं। 2019 में, उन्होंने एनसीपी (ncp) के समर्थन से निर्दलीय के रूप में सीट से चुनाव लड़ा और अडसुल को हराया।
#amravatiloksabhaseat #navneetrana #election2024 #pmmodi #navneetrana #loksabhaelection2024 #2024election #loksabhaelection #bjp #maharashtra #electionnews #amravati
… और पढ़ें