BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी (bsp) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (vishwanath pal) ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (bsp candidate) के प्रत्याशी नन्हे सिंह (nanhe singh) जो पिछड़ी जाति से आते हैं। उन्होंने (nanhe singh) आज एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। बाकी तीन सेट में कल फिर अपना नामांकन करेंगे।बहुजन समाज पार्टी (bahujan samaj party) का मुद्दा है सबको शिक्षा मिले सबको रोजगार मिले सबको न्याय मिले। बहुजन समाज पार्टी (bsp) इस देश को बाबा साहब के संविधान के आधार पर लागू करना चाहती है।जिस दिन इसकी हुकूमत बनेगी वह संविधान लागू किया जाएगा। बाबा साहब (baba saheb) ने जब संविधान लागू किया था तो उन्होंने कहा था कि संविधान हमने अच्छा बनाया है लेकिन इस देश में हुकूमत करने वाले संविधान को बेहतर कर दें तो देश उन्नति कर जाएगा।