Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा सीट (hyderabad lok sabha seat) की माधवी लता (madhavi latha) हाल ही में अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं। माधवी लता (madhavi latha) इस वीडियो में मस्जिद के करीब खड़े होकर तरकश से तीर निकालने और इसे चलाने का नाटक करती नजर आ रही हैं। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए इस युवा ने बताया कैसे बीजेपी (bjp) और RSS तेलंगाना में भी हिंदुत्व के अजेंडे को बढ़ावा देने के लिए ही माधवी लता (madhavi latha) को टिकट दिया है, इसके बाद नवीन यादव (naveen yadav) ने शेयर किया राहुल गांधी (rahul gandhi) से मिलने का अपना अनुभव, देखिये ये वीडियो