Lok Sabha Election 2024: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की तीखी आलोचना कर विवाद खड़ा कर दिया है और उस पर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार (BJP) के प्रति पूर्वाग्रह दिखाने का आरोप लगाया है। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) की टिप्पणी ईसीआई (ECI) द्वारा राजनीतिक हस्तियों के हालिया बयानों से निपटने के तरीके के जवाब में आई है। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक विशिष्ट उदाहरण का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ईसीआई (Election Commission) की कार्रवाई भाजपा के प्रति पक्षपात प्रदर्शित करती है, जहां उन्होंने दावा किया कि ईसीआई (Election Commission) प्रधानमंत्री (PM Modi) द्वारा दिए गए एक विवादास्पद बयान को पर्याप्त रूप से संबोधित करने में विफल रही।