Election 2024: जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में एक नया गठबंधन बनने के संकेतों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (omar abdullah) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए तैयार है। उन्होंने बिना भाजपा (bjp) का जिक्र किए कहा कि बी-टीम हो, सी-टीम हो या डी-टीम हो, वे मिल सकते हैं। जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी (altaf bukhari) की जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) (jkmp) और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi azad) की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने मंगलवार को प्रदेश में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ चर्चा के लिए तैयार होने का इशारा दिया है। अल्ताफ बुखारी (altaf bukhari) के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी के महासचिव मोहम्मद रफी मीर के अनुसार, पार्टी ने समान विचारधारा वाले दलों से बात करने का प्रस्ताव पेश किया है। ऐसे दल जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की समृद्धि के लिए काम करना चाहते हैं, वे उन्हें आमंत्रित कर सकते हैं।