Loksabha Elections 2024: “हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते”, Eid के मौके पर बोले Imran Masood

Imran Masood: बीजेपी (bjp) पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद (imran masood) ने कहा कि यह तुम्हारा अहंकार राम ही तोड़ने का काम करेंगे, भगवान राम (bhagwan ram) को तुम बता रहे हो कि हम लेकर आए हैं अरे आपको शर्म आनी चाहिए. राम नारा नहीं विश्वास है भौतिकता नहीं यह मन की प्यास है राम नहीं मिलेंगे मंदिर के बेरो में. राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरो में, राम

मिलेंगे मर्यादा से जीने में, राम मिलेंगे हनुमान जी के सीने में, अरे हनुमान जैसी भक्ति तो लेकर आओ अगर हनुमान जैसी भक्ति और मर्यादिता चरण लेकर आओगे तो राम तो तुम्हारे सीने में मिलने का काम करेंगे.

और पढ़ें