Loksabha Elections 2024: Chandra Shekhar Azad ने INDI Alliance से अलग होने पर क्या कहा, क्या बोला Dalit समाज ?

Lok Sabha Election 2024: नगीना (nagina lok sabha seat) में चंद्रेशखर आजाद (chandrashekhar azad) जीतने के लिए नॉन जाटव दलितों (dalit muslim) पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने (bhim army chief) रविवार को नजीबाबाद में वाल्मीकि समाज के ‘सामाजित भाईचारा महासम्मेलन’ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने (chandra shekhar azad) बीजेपी (bjp) को टारगेट तो किया लेकिन सपा (samajwadi party) और बसपा (bsp)

का जिक्र नहीं किया। नगीना में जो फैन फोल्लोविंग चंद्रशेखर (chandra shekhar) की है, वो शायद ही किसी और नेता की है, देखिये कैसी है आज़ाद पार्टी की तैयारियां!

और पढ़ें