Arvind Kejriwal News: आतिशी (atishi) का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) की 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले (delhi liquor scam) में मनी ट्रेल का मामला (money laundering case) पहली बार सामने आया था. तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला मामले (delhi liquor policy scam) में अभी तक ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला. दो साल से ईडी पैसा खोज रही है. आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) से जुड़ी मनी ट्रेलर कहां है? ईडी 100 करोड़ रुपये मनी ट्रेल की बात करती है. सबूत नहीं मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के कई नेता को अरेस्ट किया गया.