Lok Sabha Elections 2024: ‘अबकी बार 400 पार’ को लेकर PM Modi ने बताई वजह तो Kapil Sibal ने भी घेरा

Lok Sabha Election 2024: पीएम (pm modi) ने कहा कि देश के लिए यह जानना जरूरी है कि वह 400 सीटें क्यों मांग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि मैं कांग्रेस और INDI गठबंधन (india alliance) की सभी साजिशों को रोक सकूं। मोदी (pm modi) 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस (congress) खेल खराब करने के लिए आर्टिकल 370 (article 37) वापस नहीं ला सके,

मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर (ram mandir) पर बाबरी ताला नहीं लगा सके।” पीएम मोदी (pm modi) ने कहा कि बीजेपी (bjp) के नेतृत्व वाले एनडीए को 400 सीटों की जरूरत है ताकि ‘कांग्रेस देश की खाली जमीन और द्वीपों को दूसरे देशों को न सौंप दें।’ लेकिन इसपर कपिल सिब्बल (kapil sibal) ने अब क्या कुछ कहा है सुनिए।

और पढ़ें