Election Results 2024: मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों (mp lok sabha seats) पर आज मतगणना हो रही है। आज के चुनाव परिणाम मध्यप्रदेश में कांग्रेस (congress) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari) के राजनैतिक भविष्य की दिशा तय करेंगे। पटवारी (jitu patwari) लोकसभा के प्रत्याशी नहीं हैं। लेकिन, यदि कांग्रेस की सीटें बढ़ी तो उनका कद बढे़गा। यदि बीजेपी ने जैसा दावा किया है यदि सभी 29 सीटों को जीतने में बीजेपी (bjp) कामयाब होती है, तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है. सुनिए क्या बोले जीतू पटवारी (jitu patwari) और मंडला से Congress उमीदवार Omkar Singh Markam.