Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस (congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान (election voting) केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस (congress) ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को और बीजेपी (bjp) ने उमेश जी जाधव (umesh ji jadhav) को मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव (lok sabha election) पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा कि सभी व्यापारी और गरीब लोग मिलकर इस बार कांग्रेस (congress) को जीत दिलाएंगे। लोग पछता रहे हैं कि पिछली बार उनसे गलती हुई और वे भारी बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी (congress party) को चुनेंगे।
