Lok Sabha Election 2024: म.प्र. विधानसभा चुनावों (MP Elections 2023) में टिकट बंटवारे पर घमासान के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बार-बार कह रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में उनकी पार्टी यूपी में सीटें मांगेगी नहीं बल्कि बांटेगी। साफ है कि टीपू को अपने एम.वाई. (M-Y) फॉर्मूले और बढ़ते वोट बैंक (Vote Bank) पर भरोसा है। मगर यूपी कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) अब सपा (SP) की इसी ताकत को भेदने में लगे हैं। जेल गए सपा के मुस्लिम नेता आजम खान (Azam Khan) के बहाने राय ने ऐसी चाल चली है, जो अगर सही पड़ गई तो यादव-मुस्लिम (Yadav- Muslim) में से एम यानि मुसलमान (Musalman Voter) वोट बैंक दरक सकता है। यूपी कांग्रेस को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी समर्थन प्राप्त है।