Akhilesh- Jayant and Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष अभी शरद पवार (Sharad Pawar) बनाम अजित पवार (Ajit Pawar) विवाद की आंच से संभल भी नहीं पाया था कि यूपी में खेला होने की खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं। चर्चा है कि राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) नेता जयंत चौधरी (jayant Chaudhary) अगले आम चुनाव एनडीए (NDA) के साथ मिलकर लड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए ये एक जो़र का झटका होगा क्योंकि आरएलडी (RLD) का बीजेपी (BJP) के साथ जाना वेस्ट यूपी (West UP) के जाट वोटों (Jaat Vote) पर सीधी चोट होगी, जिसकी आस समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगाए बैठी थी।