. Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव करीब आते ही बीजेपी (BJP)-सपा (SP)-बसपा (BSP)-कांग्रेस (Congress) समेत सभी राजनीतिक दल (Political Parties) ज्यादा से ज्याता वोट बैंक (Vote Bank) को अपने पाले में करने में जुट गई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (Others OBC) या फिर यूं कहें कि गैर यादव वर्ग (Non Yadav) के मतदाताओं (Voters) पर सबकी नजरें टिकी हैं। जिन्हें सीएम योगी (CM Yogi), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती (Mayawati) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने अपने वोट में बदलना चाहते हैं। यही वजह है कि यूपी की सियासत में अचानक से सुभासपा, अपना दल (Apna Dal), निषाद पार्टी (Nishad Party) जैसे छोटे राजनीतिक दलों की हैसियत बढ़ गई है। आम चुनावों के इसी समीकरण पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट