Lok Sabha Chunav 2024: मुरादाबाद में आज वोटिंग (election voting) हो रही है। यहां के सांसद डॉ. एस टी हसन (st hasan) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है जिसमें लोग अपना वोट (election voting live) डालते हैं… लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट डालना जरूरी है… वे (भाजपा) (bjp) लोगों को मूर्ख बनाने के लिए जिस तरह के ‘जुमले’ देते हैं और संदेश देते हैं…पीएम मोदी (pm modi) की आज होने वाली रैली पर वह आगे कहते हैं, “चुनाव आयोग (election commission) को मामले का संज्ञान लेना चाहिए. मेरा मानना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (election 2204) के लिए यह उचित नहीं है