Lok Sabha Election 2024 and Muslim Voters: अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) समेत यूपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर चुके समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दबाव में हैं। दबाव की वजह हैं सहयोगी दल रालोद (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)। वेस्ट यूपी (West UP) में सपा (SP) की साझेदार आरएलडी मानती है कि बीजेपी (BJP) को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का मुसलमान वोटर (Muslim Voter) अबकी बार कांग्रेस (Congress) पार्टी की तरफ देख रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इसका उदाहरण है। जबकि टीपू अपने परंपरागत यादव-मुस्लिम फॉर्मूले (Muslim Yadav Formula) के दम पर ही नरेंद्र मोदी (Naredra Modi) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की चुनौती से निपटना चाहते हैं।