बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. तारीखों के ऐलान के साथ सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों और जातीय समीकरण पर मंथन तेज कर दिया है…बिहार में इस बार दो चरण में चुनाव होने जा रहा है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं दूसरी चरण के लिए 11 नवंबर को. और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन. मतदाता सूची का यह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन न सिर्फ एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, बल्कि इस बार ये एक चुनावी मुद्दा बन गया क्योंकि ये तय करता है कि बिहार की सियासत में कौन-सी आबादी कितनी मजबूती से नज़र आएगी.