Kejriwal Arrest: 31 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की ‘महारैली’ (India Alliance Rally) से पहले, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Balveer Singh) ने चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrest) और भाजपा सरकार की तानाशाही की आलोचना की। एएनआई से बात करते हुए बलबीर सिंह (Balveer Singh) ने कहा, ”हम तानाशाही को खत्म करना चाहते हैं और लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं। यह इंडिया गठबंधन (India Alliance) की महारैली है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से गठबंधन के सभी नेता आएंगे और आगे की रणनीति की जानकारी देंगे…अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Kejriwal Arrest) का 140 करोड़ भारतीय विरोध कर रहे हैं. भ्रष्ट लोग भाजपा (BJP) में शामिल हो रहे हैं और ईमानदार लोगों को जेल भेजा जा रहा है। 12 करोड़ किसान पहले से ही सड़कों पर हैं. सभी मजदूर वर्ग के लोग इस तानाशाही के खिलाफ हैं। संयुक्त राष्ट्र भी सरकार के इस क़दम की आलोचना कर रहा है.”