Telangana Exit Polls: न्यूज-24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार, तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है। यहां कांग्रेस को 71, बीआरएस (BRS) को 33, बीजेपी (BJP) को 7, अन्य के खाते में 8 सीटें, जबकि AIMIM को एक भी सीट नहीं मिल रही है। इसी तरह रिपब्लिक टीवी- मैट्राइज (Matrize) के एग्जिट पोल (Exit Poll 2023) के मुताबिक, दक्षिण राज्य तेलंगाना में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 58-68 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीआरएस (BRS) को 46-56, बीजेपी (BJP) को 4-9, AIMIM को 5-7 से सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 0-1 सीट जाने की उम्मीद है। तेलंगाना विधानसभा चुनावों (Telangana Election 2023) में इस बार फिर से क्या BRS बाजी मारेगी? या फिर बदलाव होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्या बोले Revanth Reddy, सुनिए। ..