Kapil Sibal On Election Commission: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (kapil sibal) ने वोटिंग का डेटा 11 दिन बाद आने को लेकर चुनाव आयोग (election commission) पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (kapil sibal) ने कहा कि “अब हाल ही में चर्चा हो रही है कि हमारी इलेक्शन कमिशन पारदर्शिता से काम कर रही है या नहीं…और आपको मालूम है कि अभी सुप्रीम कोर्ट (supreme court) का भी निर्णय आया है और सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने कहा है कि हर नागरिक को ECI पर विश्वास रखना चाहिए…और यह सही भी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि इलेक्शन कमीशन (election commission) और ऐसी और संस्थाएं विश्वास लायक है भी या नहीं….” क्या कुछ कहा, सुनिए…