Kanhaiya Kumar Thappad Video: कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) ने घटना के बाद वहां कार पर चढ़कर लोगों को ललकारा। कन्हैया (kanhaiya kumar) ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी (manoj tiwari) पर चुनाव हारने के डर से गुंडे भेजकर हमला करने का आरोप लगाया। कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) पर हमला करने वाले दक्ष चौधरी ने 1 महीने पहले दिल्ली के एक मोहल्ले में घुसकर एक दुकान मालिक को सिर्फ इसलिए गाली-गलौज और परेशान करना शुरू कर दिया क्योंकि उसने अपनी दुकान एक चिकन विक्रेता को किराए पर दे दी थी. वह आदतन अपराधी है