Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के साथ ही झारखंड की बची सीटों पर कल मतदान होगा… 38 बची हैं जहां पर कल वोटिंग हैं.. इंडिया गठबंधन हो या भाजपा गठबंधन सबने प्रचार-प्रसार पूरा कर लिया है.. इन्हीं 38 सीटों में एक सीट है JMM की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की… कल्पना सोरेन (kalpana soren) का ये एक साल के अंदर दूसरा ही चुनाव है.. इस बार उन्हें मात देने के लिए भाजपा (bjp) ने भी पूरी प्लानिंग कर ली है.. पर भाजपा को एक बात का जो डर सता रहा है वो है गांडेय सीट का जातीय समीकरण.. तो चलिए आपको विस्तार से कल्पना सोरेन की सीट के जातीय समीकरण के बारे में बताता हूं…