J&K Election Results: केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी दूसरे पायदान पर है. फारूक अब्दुल्ला ने नतीजों के लिए जम्मू कश्मीर के तमाम लोगों का आभार जताते हुए कहा है कि सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे.उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से चुनाव लड़ा है, बडगाम में वह जीत हासिल कर चुके हैं वहीं गांदरबल में भी वह लगातार आगे चल रहे हैं.