Jharkhand Politics : Champai Soren बोले मुझे JMM में मंच नहीं मिला, Hemant Soren पर कह दी दिल की बात

Champai Soren Joins BJP : उन्होंने कहा, “मैं अपनी पीड़ा देश और प्रदेश के लोगों के साथ साझा कर चुका हूं. पार्टी (झामुमो) में ऐसी कोई भी जगह नहीं हैं, जहां पर मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकता हूं और जो लोग मुझसे सीनियर हैं, जैसे शिबू सोरेन, लेकिन समस्या है कि वो मौजूदा समय में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में हमें कोई मंच नहीं

मिल पा रहा है, जहां अपनी पीड़ा बयां कर सकूं.”

और पढ़ें