Jharkhand Elections: झारखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब महिलाओं को 1000 रुपये के बजाय 2500 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फैसले को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी है। दिसंबर से महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर होगी। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाओं और बहनों को दिसंबर महीने से ये सम्मान राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को 1000 रुपये की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही थी, वह दिसंबर महीने से 2500 रुपये मिलेगी। इस योजना से करीब 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
