Jan Vishwas Yatra: ‘मोदी तुम्हें क्यों कोई नहीं हुई संतान’ परिवारवाद पर Lalu Yadav का PM Modi पर बड़ा हमला

Jan Vishwas Rally: बिहार में एक रैली के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा तंज कसा है। उनकी तरफ से परिवारवाद पर पीएम मोदी पर तंज कसा गया है. 10 दिन तेजस्वी आपके आंगन और खेत खलिहानों में बिना सोए हुए रहे. लालू प्रसाद ने कहा कि दलित और अति पिछड़े और पिछड़े वर्ग के भाइयों के बीच मेहनत करना है। 1990 से पहले

दलित, पिछड़े और आदिवासियों को वोटिंग से दूर रखा जाता था. सामंतवादी लोग अपने दरवाजे पर बूथ रखते थे। ताकि वोट लूट लिया जाए। हमने ताकत दिया। सभी छोटी-छोटी जातियों का सम्मेलन करवाया. सबको बुलाया और पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में गरीबों को अधिकार दिलवाया. मंडल कमीशन लागू करवाया। इसका फल यह हुआ कि आज कोई गरीबों को आंख नहीं दिखता है. पहले चापाकल नहीं था, कुआं हुआ था था। कुआं के ऊपर अगर कोई ऊंची जाति की महिला पानी भरती थी और यह दबे कुचले लोग कुआं पर चढ़ते तो उन पर अत्याचार किया जाता था.

और पढ़ें