Jan Vishwas Rally: बिहार में एक रैली के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा तंज कसा है। उनकी तरफ से परिवारवाद पर पीएम मोदी पर तंज कसा गया है. 10 दिन तेजस्वी आपके आंगन और खेत खलिहानों में बिना सोए हुए रहे. लालू प्रसाद ने कहा कि दलित और अति पिछड़े और पिछड़े वर्ग के भाइयों के बीच मेहनत करना है। 1990 से पहले दलित, पिछड़े और आदिवासियों को वोटिंग से दूर रखा जाता था. सामंतवादी लोग अपने दरवाजे पर बूथ रखते थे। ताकि वोट लूट लिया जाए। हमने ताकत दिया। सभी छोटी-छोटी जातियों का सम्मेलन करवाया. सबको बुलाया और पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में गरीबों को अधिकार दिलवाया. मंडल कमीशन लागू करवाया। इसका फल यह हुआ कि आज कोई गरीबों को आंख नहीं दिखता है. पहले चापाकल नहीं था, कुआं हुआ था था। कुआं के ऊपर अगर कोई ऊंची जाति की महिला पानी भरती थी और यह दबे कुचले लोग कुआं पर चढ़ते तो उन पर अत्याचार किया जाता था.
“Narendra Modi Not A Hindu As He Did Not Shave His Head After His Mother’s Demise,” Lalu Attacks PM-RJD president and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav attacked Prime Minister Narendra Modi in his speech. Addressing ‘Jan Vishwas Rally’ in Patna, Lalu said “Modi is not a Hindu as he did not shave his head after his mother’s demise.”