Lok Sabha Election 2024: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav) ने कहा कि जन विश्वास महारैली (jan vishwas rally) में न सिर्फ बिहार से बल्कि बिहार के बाहर से भी लोग आयेंगे. तेजस्वी (tejashwi yadav) ने जिस तरह युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया उससे लोग प्रभावित हुए हैं. जो काम तेजस्वी (tejashwi yadav) ने 17 महीने में किया, नीतीश (nitish kumar) ने 17 साल में नहीं किया. जानिए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav) ने और क्या कहा.बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के कार्यक्रम चिराग पासवान (chirag paswan) नहीं दिखे. इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि मोदी (pm modi) का हनुमान कहीं नाराज तो नहीं है? तेज प्रताप यादव (tej pratap yadav) ने चिराग पासवान को राजद (rjd) में आने का न्योता दिया है. कहा कि चिराग (chirag paswan) आ जाएं 2024 में एनडीए का सफाया हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
