Jammu Kashmir Election: जम्मू में चुनाव (jammu election) प्रचार के दौरान, राहुल गांधी (rahul gandhi) ने सरकार के जम्मू और कश्मीर (jammu and kashmir) की राज्य का दर्जा खत्म करने के फैसले की आलोचना की और इसे वहां के लोगों के साथ “अन्याय” बताया। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि आज़ादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है। उन्होंने ज़ोर दिया कि जम्मू और कश्मीर के लोकतांत्रिक (jammu kashmir democratic) अधिकार छीन लिए गए हैं और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि चुनावों से पहले राज्य का दर्जा बहाल होगा, लेकिन वो इसकी वापसी के लिए संघर्ष जारी रखने का वादा करते हैं।
Rahul Gandhi, while campaigning in Jammu, criticized the government’s decision to revoke Jammu and Kashmir’s statehood, calling it an “injustice” to the people. Rahul Gandhi pointed out that this was the first time since independence that a state was turned into a Union Territory. Rahul Gandhi emphasized that Jammu and Kashmir’s democratic rights had been taken away and said he had hoped for statehood to be restored before elections, but remains committed to fighting for its return.