Jammu Kashmir Elections: केंद्र के खिलाफ Rahul Gandhi ने Statehood का मुद्दा उठाया कहा “अन्याय” है..

Jammu Kashmir Election: जम्मू में चुनाव (jammu election) प्रचार के दौरान, राहुल गांधी (rahul gandhi) ने सरकार के जम्मू और कश्मीर (jammu and kashmir) की राज्य का दर्जा खत्म करने के फैसले की आलोचना की और इसे वहां के लोगों के साथ “अन्याय” बताया। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि आज़ादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है।

उन्होंने ज़ोर दिया कि जम्मू और कश्मीर के लोकतांत्रिक (jammu kashmir democratic) अधिकार छीन लिए गए हैं और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि चुनावों से पहले राज्य का दर्जा बहाल होगा, लेकिन वो इसकी वापसी के लिए संघर्ष जारी रखने का वादा करते हैं।

और पढ़ें