Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा (baramulla lok sabha) निर्वाचन क्षेत्र से सांसद शेख राशिद (sheikh rashid) को दिल्ली कोर्ट (delhi court) से मिली राहत। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (patiala house court) ने आतंकी फंडिंग मामले में सांसद शेख राशिद (sheikh rashid) को 2 अक्टूबर तक ज़मानत दी। ज़मानत मिलने के बाद बारामूला (baramulla) में अवामी इत्तेहाद पार्टी (awami ittehad party) के कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस फैसले के बाद भाजपा (BJP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक दूसरे पर जुबानी हमले किए….