Jammu Kashmir Election: चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव में अकेले उतरने और सरकार बनाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा उम्मीद थी कि चुनाव होंगे…राज्य में सरकार बने हुए कई साल हो गए हैं…लोगों के प्रतिनिधि होने चाहिए जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें…नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी। बाकी, हम नहीं जानते कि बाकी पार्टियां क्या फैसला लेंगी, क्या वे गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी या नहीं…” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, “हां, मैं चुनाव लड़ूंगा। ओमर अब्दुल्ला कहते थे कि जब तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिलेगा, तब वह चुनाव लड़ेंगे और मैं अपनी सीट छोड़ दूंगा…मुझे उम्मीद है कि हम सरकार बनाएंगे…”
As the Election Commission on August 16 announced the dates for the Assembly polls in Jammu and Kashmir, National Conference leader Farooq Abdullah exuded confidence in contesting elections alone and forming the government.
He further said, “I always expected that elections will be held…It’s been years since the state had a government…There should be people’s representatives who will solve people’s problems…The National Conference will contest elections alone. Rest, we don’t know what decision will the other party take, will they contest the elections in alliance or not…” On being asked if will he contest the elections he says, “Yes, I will contest the elections. He (Omar Abdullah) used to say that I will not contest the elections until Jammu and Kashmir is a Union Territory. When Jammu and Kashmir will return to statehood, he will contest the elections and I will give up my seat…I am hopeful that we will form the government…”
