Jammu kashmir election 2024: जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपने बेटे और गांदरबल से पार्टी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला के साथ श्रीनगर में वोट डाला। उमर के दो बेटे जाहिर और जमीर अब्दुल्ला भी उनके साथ पोलिंग बूथ पर मौजूद थे। JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी कश्मीर में प्रचार खत्म करने के बाद जम्मू पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी कश्मीर की एक या दो सीटों के लिए प्रचार खत्म करने के बाद जम्मू पर फोकस करेंगे। आखिरकार, कांग्रेस कश्मीर में क्या करती है, यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि कांग्रेस जम्मू में करती है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने जम्मू के मैदानों में उतना काम नहीं किया है जितनी हम उनसे उम्मीद कर रहे थे। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गठबंधन में जम्मू की अधिकांश सीटें कांग्रेस को दी गई थीं, फिर भी कांग्रेस का जम्मू में प्रचार अब तक शुरू नहीं हुआ है।
#jammukashmir #jammukashmirelection2024 #jammuandkashmir #jammukashmirelection #omarabdullah
… और पढ़ें