Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नेशनल कांफ्रेंस (NC) को चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है, जिससे पार्टी को बहुमत का आंकड़ा पार करने में मदद मिली है। ये विधायक सभी जम्मू क्षेत्र से हैं, जहां अधिकांश सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस समर्थन से NC की सरकार में जम्मू की भागीदारी सुनिश्चित हो गई है। तारिक हमीद कर्रा (Tariq Hameed Karra), जिन्हें विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चुनावी अभियान की कमान संभाली। हालांकि उन्होंने अपनी सीट सेंट्रल शालटेंग, श्रीनगर से जीती, लेकिन पार्टी केवल छह सीटों तक ही सीमित रह गई। वहीं, जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस (Congress In Jammu) का लगभग सफाया हो गया, जहां अब केवल एक विधायक है।