Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस (congress) के पास बंगाल में सिर्फ 2 सीटें’, ममता बनर्जी (mamata banerjee) बोलीं- मैं बातचीत के लिए तैयार, बिल्ली के गले में घंटी बांधना जरूरी। लोकसभा चुनाव 2024 (election 20212 4) को लेकर अब कम समय बना है। 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस (congress) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब उनके इंडिया गठबंधन (india alliance) के साथी भी उन्हें आंख दिखाने लगे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (cm mamata banerjee) ने कहा है कि बंगाल में कांग्रेस (congress) के पास सिर्फ दो सीटें हैं लेकिन फिर भी वो कांग्रेस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने (mamata banerjee speech) कहा, “यह जरूरी है कि कोई बिल्ली के गले में घंटी बांधे।”ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने BJP के इस दावे पर कहा कि 2024 (election 2024) का अभी कुछ तय नहीं है। उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में टीएमसी (tmc) , लेफ्ट और कांग्रेस के बीच त्रिपक्षीय गठबंधन निश्चित रूप से संभव है। महुआ मोइत्रा (mahua moitra) की लोकसभा सीट को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि कृष्णानगर सीट पर फैसला हमारा संसदीय दल करेगा; महुआ मोइत्रा (mahua moitra) को मेरा पूरा समर्थन है।