INDIA Alliance: सांसदों के निलंबन पर Jaya Bachchan ने क्या कहा?

Jaya Bachchan Parliament: संसद (parliament) से विपक्षी पार्टियों (opposition unity) के नेताओं के निलंबन (parliament mp suspended) से नाराज बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन (jaya bachchan) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र तब है जब संसद (sansad) में दोनों पक्ष हो और यह फैसला लेने का क्या तरीका है कि कुछ लोगों को बर्खास्त कर दिया जाएगा और कुछ लोगों

को बर्खास्त (lok sabha mp suspended) नहीं किया जाएगा.”

और पढ़ें