Elections 2024: महबूबा मुफ्ती (mehbooba mufti) की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) (PDP) पर निर्देशित एक तीखी टिप्पणी में, जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (national conference) नेता उमर अब्दुल्ला (omar abdullah) ने शुक्रवार (8 मार्च) को घोषणा की कि अगर उन्हें पता होता कि इसकी आवश्यकता होगी तो वह कभी भी गठबंधन (india alliance) में शामिल नहीं होते। गठबंधन (india alliance) के किसी अन्य सदस्य के लिए अपनी पार्टी की ताकत से समझौता करना, खासकर उस सदस्य के लिए जिसने पिछले चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया था। अब्दुल्ला (omar abdullah) ने पीडीपी के अनुरोधों के आधार पर सवाल उठाते हुए इस बात पर जोर दिया कि नंबर 3 पर खड़ी पार्टी के पास सीट मांगने का कोई वैध दावा नहीं है। गठबंधन के भीतर चल रही सीट-बंटवारे की बातचीत पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए, अब्दुल्ला (omar abdullah) ने कहा कि अगर उन्हें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए अपनी ही पार्टी को कमजोर करने की आवश्यकता के बारे में बताया गया होता, तो वह इंडिया गठबंधन (india alliance) में शामिल होने से परहेज करते।