Elections 2024: हरियाणा (haryana news) राज्य के भिवानी से किसान नेता रवि आज़ाद (ravi azad) ने कहा कि प्रशासन भाजपा (bjp) नेताओं के दबाव में आकर किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है, लेकिन इसके आलावा किसानों की मांगों को लेकर हरयाणा में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. किसानों के मुद्दों पर नेता ने कहा, “अगर किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द न किए गए तो किसान इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में किसान संयुक्त रूप से संघर्ष का बिगुल फूंकने को मजबूर होंगे ओर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। इसके आलावा सुनिए JJP और Dushyant Chautala की राजनीति पर भी की टिपण्णी, देखिये वीडियो…