Sakshi Malik on Vinesh Phogat-Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला लिया है. इसी के साथ दोनों ने ही अपनी सरकारी नौकरियों से इस्तीफा दे दिया है. अगर दोनों कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो आगामी चुनाव में उन्हें टिकट मिलने की भी संभावना है. इस पर अब दिग्गद कुश्ती खिलाड़ी साक्षी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नाराज हैं.