Haryana Election: भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 2,36,537 मतदाता हैं, जिनमें 1,23,902 पुरुष और 1,12,632 महिलाएं हैं। क्षेत्र के जातीय समीकरणों को देखते हुए, ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत और पंजाबी समुदाय के मतदाता चुनावी नतीजों पर प्रभाव डाल सकते हैं। इन समुदायों के उम्मीदवार भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं। इसके साथ ही, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग, जो कुल मतदाताओं का 35 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा हैं, की भूमिका भी निर्णायक हो सकती है। फिलहाल, सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव (haryana chunav) के लिए जनसत्ता की टीम पहुंची भिवानी (bhiwani) जहां सीवेज से लेकर महिला सुरक्षा के मुद्दे हमें ग्राउंड पर नज़र आए, यहां बीजेपी (bjp) के घनश्याम सराफ (ghanshyam saraf) को नाकारा बताकर महिलाओं ने दिया ये संदेश, देखिये हमारी भिवानी से ये ग्राउंड रिपोर्ट.