Haryana Election Date Change: इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा की चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। आयोग ने अब वोटिंग की डेट को 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर 2024 कर दिया है। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दी है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर के राष्ट्रीय
अध्यक्ष से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख को बदलने की मांग की थी। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार पीढ़ियों से अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में अपने वार्षिक उत्सव के लिए आसोज महीने में अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम जाने की एक लंबी परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को होगा और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे। इसकी वजह से वह वोट नहीं डाल पाएंगे।
#haryanaassemblyelections #haryanaassemblyelection2024 #haryana #haryananews #haryanaelection
… और पढ़ें