Haryana Election Results: योगेंद्र यादव ने पहले इंटरव्यूज में कहा, “हम ग्राउंड पर घूमे, हमारे साथी ग्राउंड पर थे, साधारण लोगों से बात की थी, उसी आधार पर ये सामने आया था कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. जैसा कि मैंने कहा कि जितने रिपोर्टर, एंकर और चैनल थे… सब यही कह रहे थे कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. बीजेपी को बहुमत की बात कोई नहीं कह रहा था. तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत का दावा किया गया था.” हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. रिजल्ट में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है और उसने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है, वहीं कांग्रेस को सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी है. चुनाव से पहले और वोटिंग के बाद तमाम एक्सपर्ट, एग्जिट पोल और टीवी पर कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा था, लेकिन नतीजे इसके ठीक उलट आए. सुनिए अब क्या बोल रहे हैं ये पॉलिटिकल दिग्गज…