Haryana Elections 2024: प्रियंका ने कहा कि जब विनेश अन्याय के खिलाफ खड़ी हुई तो बड़े-बड़े नेताओं ने इसका साथ छोड़ दिया लेकिन इस देश की जनता विनेश के साथ खड़ी हो गई। हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा खुद पहलवान विनेश फोगाट के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। यहां प्रियंका ने चुनावी रैली में कहा कि विनेश फोगाट और उसके साथियों के साथ अन्याय हुआ और वे लोग इस अन्याय के खिलाफ खुलकर खड़े हो गए। जबकि विनेश ने प्रियंका को अपनी बड़ी बहन और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बड़ा भाई बताया। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। याद दिलाना होगा कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से जब विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में नहीं खेल पाई थीं तो उनके पक्ष में सहानुभूति की लहर देखने को मिली थी। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना सीट से उम्मीदवार बना दिया।