Haryana Election 2024: कांग्रेस (congress)का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब ऐसी खबरें चल रही हैं कि पार्टी सांसद रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) और कुमारी शैलजा (kumari selja) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (haryana election) लड़ने की इच्छा जताई है। शैलजा (kumari selja) जहां सिरसा (sirsa) से लोकसभा सांसद हैं, वहीं सुरजेवाला ( (randeep surjewala) राज्यसभा सांसद हैं. दीपक बाबरिया (deepak babaria) ने यह कहा कि कोई सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा, अगर वह लड़ना चाहता है तो हाई कमान से अनुमति ले। मैं पहले से ही कह चुकी हूं कि मैं विधानसभा चुनाव ( haryana vidhan sabha election) लड़ने की इच्छुक हूं। मैंने यह लोकसभा के चुनाव से पहले ही कह दिया था। हाईकमान के आदेश पर ही मैंने लोकसभा चुनाव लड़ा था और अब भी हाईकमान की अनुमति हुई तो विधानसभा चुनाव लडूंगी।