Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव में इन दिनों सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं… इस बीच कथित शराब घोटाले में जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे है… इस बीच उन्होंने एक रोड शो किया है…और बीजेपी पर हमला बोला है… उन्होंने कहा है कि ये बीजेपी वाले मुझे जानबूझकर जेल में डाले थे ताकि मैं काम न कर सकें…इस समय दिल्ली बिजली, पानी सब फ्री है… ये इनसे देखा नहीं जा रहा था…इसलिए उन्होंने मुझे झूठे आरोप लगा कर जेल में डाल दिया… मेरे दुश्मन भी ये मानने को तैयार नहीं है कि… मैने भ्रष्टाचार किया है…