Haryana Election 2024: हरियाणा में इन दिनों विधानसभा का चुनाव (Haryana Chunav) चल रहा है… ऐसे में पिछले दिनों चरखी दादरी (Charkhi Dadri) में हुए मॉब लिंचिंग का मामला चुनाव में गरमाया हुआ दिख रहा है…ऐसे में जनसत्ता ने वहां ग्राउंड पर चुनावी स्थितियों की पड़ताल (Charkhi Dadri Election Ground Report) की है…वहां पर किसान, जाट और दलित समाज के लोगों से बातचीत की है ….